रांची, 21 अप्रैल .
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को रांची स्थित ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड पत्रिका 1938 में शुरू हुआ. इसका उदेश्य अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ मुहिम को प्रमुखता से छापना था. इस मामले में भाजपा गडबड़ा गयी है. ईडी को आगे कर के राहुल गांधी के कद को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर एक रूपये गबन का मामला नहीं है और न ही एक इंच जमीन का मामला है. विधायक ने कहा कि कांग्रेसियों को जितना दबाया जायेगा राहुल गांधी उतना ही निखरेंगे. अभिजीत राज ने कहा की ईडी, सीबीआई, आईटी केंद्रीय एजेंसियां भाजपा का तोता बन के कार्य कर रही हैं.
ये अडानी और अम्बानी के लिए कार्य करती हैं और राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी मुकदमे कराती हैं.
मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरोध में नारेबाजी भी की.
मौके पर पुलिस ने कई युवा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर डोरंडा थाना ले गई. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, डोरंडा थाना पहुंचे इसके बाद निजी मुचलके के बाद सभी को छोड़ा गया. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल तिवारी, सौरभ अग्रवाल, आफताब आलम,देव शर्मा, सत्यम सिंह ,महासचिव प्रतीक सिन्हा, अभिजीत कमल सहित अन्य मौजूद थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
राजस्थान के इस जिले में ब्रांडेड कंपनी की एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स का भंडाफोड़, खाद्य विभाग ने 23 हजार से ज्यादा बोतलें की नष्ट
Snooker World Championship: Ding Junhui Eliminated, Si Jiahui Advances to Quarterfinals
क्यों नहीं फोड़ती महिलाएं नारियल? संतान सुख से है इसका सीधा कनेक्शन, जब तोड़ें तो करें ये काम' ⤙
झारखंड रोजगार मेला कैंप 2025: भर्ती प्रक्रिया और आवश्यक जानकारी
8th Pay Commission : गठन की तैयारियां तेज़, जानें कौन होंगे चेयरमैन और कब से शुरू होगा काम?