जींद, 27 अप्रैल . पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां जहां अलर्ट पर हैं वहीं हिंदू संगठनों में घटना को लेकर उबाल है.
इसी को लेकर जयति-जयति हिंदू महान संगठन ने ऐलान किया है कि जींद में रहने वाले अवैध बंगलादेशी, रोहंगिया व पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने अपना मोबाइल नंबर 8295690990 जारी किया है. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और सूचना सही मिलने पर तुरंत प्रभाव से दो हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
पहलगाम घटना के बाद अफवाहों को लेकर प्रशासन सतर्क
पहलगाम घटना के बाद अफवाहों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सभी एसडीएम एवं डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सोशल मीडिया की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी आपत्तिजनक, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित न हो सके.
यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे शांति, सद्भाव और सामाजिक एकता बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ भाषण या गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें.
आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए : चौहान
रविवार को जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि जींद में अगर कोई अवैध बंगलादेशी, रोहंगिया व पाकिस्तानी घुसपैठिया रहता है तो इसकी जानकारी उन्हें दें. जानकारी देने वाले को दो हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी वायरल की है. इस भयावह अपराध की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. इस क्रूर हमले में मारे जाने वालों में हरियाणा के करनाल से नेवी आफिसर भी शामिल हैं. जिनकी छह दिन पहले शादी हुई थी. इस जघन्य अपराध के दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
कनाडा में कैसे होता है प्रधानमंत्री का चुनाव, जानिए रेस में कौन-कौन हैं शामिल
उच्च गुणवत्ता के साथ समयसीमा में बनकर तैयार हो गंगा एक्सप्रेसवे : सीएम योगी
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई उम्मीदें और बदलाव
पाकिस्तान हमारी सेना का सामना करने में सक्षम नहीं : सतपाल शर्मा
इसे सप्ताह में एक बार लेने से अस्थमा, सर्दी खांसी, फेफड़ों में इन्फेक्शन और लिवर की खराबी हो जाती है ठीक ⤙