जौनपुर,24 मई . अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक और नोडल अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को निर्माणाधीन कारागार का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य समय सीमा के अनुसार चल रहा है. साथ ही कार्यदायी संस्था को उच्च गुणवत्ता के मैटेरियल का उपयोग करने के निर्देश दिए.
अधिकारी ने सादनपुर और निजामुद्दीनपुर मड़ियाहूं के अस्थाई गो-आश्रय स्थलों का भी निरीक्षण किया. निजामुद्दीनपुर में गौशाला में भूसा, हरा चारा और पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि गोवंशों को भूसा, हरा चारा और चोकर अनिवार्य रूप से दिया जाए.
गौशाला में नियमित सफाई और पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए गए. पशु आहार पंजिका, गोवंश पालकों के वेतन और भूसा क्रय रजिस्टर का निरीक्षण किया. केयर टेकर और सहभागिता योजना के लाभार्थियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. गो-पूजन के बाद गोवंशों को गुड़, केला और चोकर खिलाया. अंत में गो आश्रय स्थल में पौधरोपण भी किया गया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि निरक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य है कार्य तेज गति से चल रहा है.कुछ कमियां गौशाथा में मिली है उसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जनपद में 50 करोड़ रुपए से संचालित परियोजना का भी निरीक्षण किया है कार्य प्रगति पर है.
इस दाैरान श्रमिक पंजीयन कैंप में पांच श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत 3 लाख 97 हजार रुपये के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए. इनमें कन्या विवाह योजना, मातृत्व शिशु बालिका योजना और निर्माण कामगार मृत्यु सहायता योजना शामिल है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
तेलंगाना में युवक ने 100 नंबर पर बीयर का ऑर्डर दिया, पुलिस ने लिया एक्शन
दुनिया का सबसे छोटा देश: सीलैंड की अनोखी कहानी
शौच करने निकले युवक पर बाघˈ ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश
क्या आपका बच्चा जीनियस है? जानें 5 संकेत