जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Chief Minister भजनलाल शर्मा ने दीपावली से पहले राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. Chief Minister ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है. इस निर्णय के बाद अब राज्य कर्मियों और पेंशनर्स को 55% की जगह 58% डीए देय होगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसके तुरंत बाद Chief Minister ने राज्य में भी इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी.
12 लाख 40 हजार लाभार्थियों को फायदाइस निर्णय से प्रदेश के लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा. पंचायत समितियों और जिला परिषदों के कर्मचारी भी इस बढ़ोतरी का लाभ उठा सकेंगे.
1 जुलाई 2025 से लागू होगी नई दरवित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद, 1 जुलाई 2025 से नया डीए और डीआर लागू होगा.
-
कर्मचारियों को अक्टूबर 2025 के वेतन के साथ बढ़ा हुआ डीए नकद रूप में दिया जाएगा.
-
1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक के तीन माह की राशि सामान्य भविष्य निधि खाते (GPF) में जमा की जाएगी.
-
पेंशनर्स को 1 जुलाई 2025 से बढ़े हुए डीआर का नकद भुगतान किया जाएगा.
राज्य सरकार के इस संवेदनशील निर्णय से लगभग ₹1230 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार आएगा.
You may also like
कभी न झुका शेर-ए-बिहार, भागवत झा आजाद ने सिद्धांतों से सियासत में रचा इतिहास
दिल्ली के ओखला में दर्दनाक सड़क हादसा, ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति की मौत
18 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों के साथ संपन्न हुआ 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान
राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए सख्त निर्देश, दवाएं केवल पंजीकृत डॉक्टर की सलाह पर लें
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती