Next Story
Newszop

अवैध खदान में लगी आग को बुझाएं, अवैध खनन पर लगाएं रोक : डीसी

Send Push

रामगढ़, 25 अप्रैल . अवैध खनन की वजह से रजरप्पा क्षेत्र के भुचूंगडीह जंगल में बड़े पैमाने पर आग लगी हुई है. उस आग को बुझाना प्राथमिकता है. यह बातें शुक्रवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी चंदन कुमार ने कही. उन्होंने डीएमओ को उन सभी सामग्रियों की सूची बनाने का निर्देश दिया. जिससे आग पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलाव अवैध खनन पर पूरी तरीके से रोक लगाया जाना है. डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार की मौजूदगी में यह बातें भी स्पष्ट की गई की खनन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है.

डीसी चंदन कुमार ने बैठक में कहा कि विगत कुछ समय में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कई सराहनीय कार्य किए गए हैं. लेकिन वर्तमान समय में कोयला तस्कर एक बार फिर हावी होते दिखाई दे रहे हैं. उन सभी बार तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. डीसी -एसपी की ओर से खनन टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के किए गए कार्यों की जानकारी ली गई. इस दौरान डीसी -एसपी के की ओर से अवैध मुहानों को बंद करने को कहा गया. डीसी ने कहा कि अवैध मुहानों से खनन होने संबंधित सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से उसे अच्छी तरह बंद करें. डीसी ने सभी संबंधित परियोजनाओं के महाप्रबंधकों एवं एरिया सुरक्षा अधिकारी को कार्यों पर विशेष ध्यान देने एवं अवैध मुहानों से किसी भी तरह का कोई भी खनन कार्य न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

बैठक के दौरान डीएमओ ने डीसी एसपी को बताया कि पैंकी और सिरका बालू घाट का जल्द ऑक्सन होगा. बालू घाट के संचालन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिस पर डीसी की ओर से प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों को बालू घाट के संचालन के लिए सीटीओ और सीटीई संबंधित आवेदन का निराकरण जल्द से जल्द करने को कहा गया. बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

—————

/ अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now