– मंडला में बलराम जयंती समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, करोड़ाें के विकास कार्यों की देंगे सौगात
भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार को) मंडला के आरडी कॉलेज में आयोजित कृष्ण भ्राता, कृषि देवता भगवान बलराम जयंती समारोह में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रदेश के करीब 83 लाख किसानों के खातों में 1671 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मंडला जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.40 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा संक्षिप्त प्रवास पर डुमना विमानतल जबलपुर पहुंचेंगे और यहां से दोपहर 2.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला प्रस्थान करेंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.20 बजे हेलीकॉप्टर से पुन: डुमना विमानतल आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 5.25 बजे डुमना विमानतल से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।
मंडला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 226.12 करोड़ रुपये की लागत के कुल 24 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें 202.25 करोड़ रुपये के 9 कार्यों का भूमिपूजन एवं 23.87 करोड़ रुपये के 15 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्राम भीमडोंगरी विकासखंड मवई में 172 लाख रुपये की लागत के पुलिस जनमित्र सहयोग केन्द्र स्थापना कार्य, 387.71 लाख रुपये की लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी में 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 386.49 लाख रुपये की लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर में 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 123.20 लाख रुपये की लागत के शासकीय हायरसेकेंडरी स्कूल दाढ़ीभानपुर में 3 लैब एवं 4 अतिरिक्त कक्षों का भवन निर्माण 641.74 लाख रुपये की लागत के लावाधार जलाशय का नहर सहित निर्माण 42.23 लाख रुपये की लागत के माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य बसनी, 27.04 लाख रुपये की लागत के ग्राम पंचायत ग्वारा में मुक्तिधाम में बाउंड्रीवॉल एवं समतलीकरण कार्य, 33.08 लाख रुपये की लागत के ग्राम पंचायत किन्द्री सड़क एवं पुलिया निर्माण, 49.27 लाख रुपये की लागत के चुटका से चुटका टोला (कुंडा) मार्ग निर्माण, 199.78 लाख रुपये की लागत के तिलगांव से चंदेहरा बैगाटोला मार्ग निर्माण, 65 लाख रुपये लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र लावर का भवन निर्माण, 65 लाख रुपये की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र बुदरा का भवन निर्माण, 65 लाख रुपये की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र सलैया का भवन निर्माण, 65 लाख रुपये की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र भालीवाड़ा का भवन निर्माण कार्य एवं 65 लाख रुपये की लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र जामगांव का भवन निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 398.01 लाख रुपये की लागत के मदनपुर नैझर मार्ग लम्बाई 4 किमी, 304.83 लाख रुपये की लागत के नकावल पहुंच मार्ग लम्बाई 4 किमी, 11234.17 लाख रुपये के घुटास-उमरिया महली-इलाही से घुघरी-चाबी मार्ग, 6822.78 लाख रुपये की लागत के कालपी-छिंदगांव-पिपरिया मार्ग निर्माण, 546.53 लाख रुपये की लागत के सहस्त्रधारा पहुंच मार्ग लम्बाई 4 किमी, 344 लाख रुपये की लागत के पीएम ऊषा परियोजना अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष एवं उन्नयन कार्य, 500 लाख रुपये की लागत के जनजातीय सांस्कृतिक केन्द्र मंडला भवन निर्माण कार्य, 37.50 लाख रुपये की लागत के नवीन पंचायत भवन निर्माण सूरजपुरा और 37.50 लाख रुपये की लागत के नवीन पंचायत भवन तिलईपानी का भूमिपूजन करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Aaj Ka Mausam: 14 अगस्त को भयंकर बारिश का अलर्ट! इन राज्यों में मचेगा कोहराम, जानें अगले 6 दिन का मौसम
देश को आजादी दिलाने में कानपुर का अहम योगदान
'मैंने 2800 कुत्तों को मरवाया है...' ऐसा बोलने वाले नेता को जानिए
डेढ़ लाख राखी लिफाफे की बिक्री कर डाक विभाग वाराणसी परिक्षेत्र ने बनाया प्रदेश में नया रिकार्ड
बाराबंकी : बेटों संग नदी में कूदकर मां ने किया सुसाइड,दहेज प्रताड़ना से थी परेशान, तीनों के शव बरामद