शिमला, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला शिमला के थाना रोहड़ू के अंतर्गत धमवानी जंगल में बकरियां चराने गया युवक शिकारियों की गोली से घायल हो गया. उसे आईजीएमसी रैफर किया गया है. घटना रविवार शाम की है. पुलिस ने मामले में गन और कारतूस बरामद कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन तीन युवकों के नाम सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने थाना रोहड़ू में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 3(5) बीएनएस और 25 इंडियन आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता मीना राम पुत्र नाकू राम, निवासी कड़ीवन, तहसील टिक्कर, जिला शिमला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविवार की शाम करीब 4:45 बजे उसे गांव के ही व्यक्ति का फोन आया. उसने बताया कि लकी पुत्र थला राम निवासी कड़ीवन अपनी बकरियां चराने धमवानी जंगल गया था, जहां उसे गोली लगी है.
इसके बाद शिकायतकर्ता को जानकारी मिली कि कुछ लोग एक गाड़ी में जब्ली कैंची की तरफ़ जा रहे हैं. उसने तुरंत गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी में चालक साहिल, पंकज और सुखपाल निवासी टिक्कर मौजूद थे.
शिकायतकर्ता के अनुसार ये तीनों व्यक्ति शिकार करने गए थे. गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक डबल बैरल गन, एक बैग में कुछ जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किए. घायल लकी को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला इलाज के लिए भेजा गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गन और कारतूस कब्जे में लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. प्रारंभिक जांच में यह भी देखा जा रहा है कि गोली गलती से चली या जानबूझकर चलाई गई. तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
रोहड़ू पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए तथ्यों की पुष्टि की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गोली किस बंदूक से चली और इसमें किसकी भूमिका रही. गोली से घायल युवक आईजीएमसी में उपचाराधीन है और उसकी हालत खतरे से बाहर है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

CBIC Vacancy 2025: 10वीं पास-ITI वालों के लिए कस्टम डिपार्टमेंट में निकली सरकारी नौकरी, ₹92000 तक मिलेगी सैलरी

Lower Circuit Share: 20% का लोअर सर्किट... चढ़ते बाजार में क्यों फिसल गया यह शेयर, इस साल आधी रह गई कीमत

सम्राट चौधरी के बयान पर मीसा भारती का पलटवार, कहा- तेजस्वी अकेले ही एनडीए पर भारी

फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा डॉक्टर गिरफ्तार

एशेज से पहले आग उगल रहे मिचेल स्टार्क, खतरनाक यॉर्कर से 'तोड़ा पैर', VIDEO देख कांपने लगेंगे अंग्रेज!




