उदयपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) 71वें वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत रॉकवुड हाई स्कूल में ग्रीन पीपल सोसाइटी द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक प्रभावशाली व्याख्यान एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण संतुलन में उनकी भूमिका, तथा मानव जीवन में उनके महत्व के प्रति जागरूक करना था.
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंजुला शर्मा द्वारा समिति सदस्यों के स्वागत से हुई. इसके बाद प्रताप सिंह चुंडावत ने वन्यजीव सप्ताह की पृष्ठभूमि और इसके प्रमुख उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी.
डॉ. सतीश शर्मा ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मानव उत्पत्ति और जीवन चक्र में वन्यजीवों की श्रृंखला की भूमिका को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया.
समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की छोटी-छोटी पहलें भी जैव विविधता के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं.
सदस्य सुहेल मजबूर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया, जबकि यासीन पठान ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
ग्रीन पीपल सोसाइटी की ओर से वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर व्याख्यान श्रृंखला के अगले सत्र 6 और 7 अक्टूबर को सीडलिंग पब्लिक स्कूल और महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में आयोजित किए जाएंगे.
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक