शिमला, 22 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश में चल रहे 73 हजार करोड़ रुपए के केंद्र सरकार के महत्त्वपूर्ण विकास प्रोजेक्ट्स की रफ्तार पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण और डीपीआर तैयार करने में सहयोग नहीं कर रही है जिससे फोरलेन, एनएचएआई और सेतुबंधन जैसी परियोजनाएं अटक गई हैं. इसके चलते प्रदेश में विकास प्रभावित हो रहा है.
अजय टम्टा मंगलवार को शिमला में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश में विकास कार्यों के लिए हरसंभव सहायता देने को तैयार है लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता और राजनीतिक हठ के कारण प्रोजेक्ट्स की गति धीमी पड़ी हुई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में बाधा डालकर प्रदेश सरकार न सिर्फ जनता के हितों को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि केंद्र के सहयोगात्मक रवैये का भी अनादर कर रही है.
कांग्रेस पर अंबेडकर के अपमान का आरोप
कार्यक्रम के दौरान अजय टम्टा ने कांग्रेस पार्टी पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ ऐतिहासिक अन्याय का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर को कभी भी वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे वास्तविक हकदार थे. टम्टा ने आरोप लगाया कि जब अंबेडकर ने दो बार लोकसभा चुनाव लड़ा तो खुद जवाहरलाल नेहरू ने उनके खिलाफ रणनीति बनाकर उन्हें हरवाने का काम किया.
अजय टम्टा ने कहा कि आज कांग्रेस संविधान की प्रतियां लेकर देश भर में भ्रम फैला रही है जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को हमेशा दबाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं और उनके बताए रास्ते पर चलते हुए देश के हर कोने में तेजी से विकास कार्य करवा रहे हैं.
हिमाचल भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी साधा निशाना
कार्यक्रम में मौजूद हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने कभी बाबा साहेब के योगदान को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र मकसद गांधी परिवार को बचाए रखना है जबकि भाजपा की सरकार डॉ. अंबेडकर को वास्तविक सम्मान देने का काम कर रही है.
बिंदल ने यह भी कहा कि आज अगर देश में अंबेडकर के नाम से विश्वविद्यालय, स्मारक, संग्रहालय और अनुसंधान केंद्र बन रहे हैं तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की सोच और संकल्प के कारण संभव हुआ है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
नुशरत भरुच्चा ने मंदिर जाने पर मिली आलोचना पर खुलकर बात की
विराट कोहली और रोहित शर्मा को अभी भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में क्यों मिला है A+ केटेगरी, जानें इसके पीछे की वजह
घर में नकारात्मक ऊर्जा लाने वाली तस्वीरें और मूर्तियां
कुत्तों की अद्भुत प्रवृत्तियाँ: क्या वे भविष्य की चेतावनी देते हैं?
क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे बुद्धिमान जानवर कौन हैं? जानें उनकी अद्भुत दिशा ज्ञान क्षमता!