गौतमबुद्ध नगर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 60 के एलिवेटेड रोड के पास मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार काे उनकी मौत हो गई है.
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सेक्टर 60 के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए पुलिस ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी आज मौत हो गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है. जिसकी वजह से उसकी पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल फिरोजाबाद जनपद के पते पर रजिस्टर्ड है. मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल फोन नंबर नहीं है. मृतक के हाथ पर सुरेश और मोनू लिखा है. उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

पहले दिल्ली फिर बिहार! BJP के पूर्व सांसद ने 10 महीने में 2 जगह डाला वोट, फोटो से मचा बवाल

पश्चिम बंगाल ओबीसी लिस्ट विवाद : हाईकोर्ट की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी, कहा- मामला लंबित है तो सुनवाई क्यों?

जुबिन गर्ग मामले में असम के मुख्य सूचना आयुक्त भास्कर ज्योति महंत का इस्तीफा, भाई श्यामकानु हुए अरेस्ट, फेसबुक पर क्या कहा?

बदलाव के मूड में बिहार की जनता: कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया

रन बनाए, विकेट झटके और टीम इंडिया को दिलाई जीत, फिर भी अक्षर पटेल क्यों नाखुश हैं?





