यमुनानगर, 26 अप्रैल . खेतों के ऊपर से जा रही बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से गांव रोड छप्पर के एक खेत में एक एकड़ में गन्ने की फसल और भूतमाजरा के खेतों में चार एकड़ में गेहूं के अवशेषों में आग लग गई. किसानों ने मौके पर दमकल गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया और मुआवजे की मांग की .
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के डायरेक्टर मनदीप सिंह रोड छप्पर ने बताया कि आज सुबह गांव रोड छप्पर और भूत माजरा के खेतों के ऊपर से जा रही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से गांव रोड छप्पर के एक खेत में खड़ी एक एकड़ गन्ने की फसल और गांव भूत माजरा के खेतों में चार एकड़ में गेहूं के अवशेषों में आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
उन्होंने कहा कि यह सरासर बिजली विभाग की लापरवाही है, जिसके चलते तारों और ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम समय पर नहीं किया गया. यहां तक कि ट्रांसफार्मरों पर एक भी जीओ स्विच नहीं लगाया गया है. अगर जीओ स्विच लगे हों तो बिजली की लाइन को काटा जा सकता है. इसको लेकर हम पहले भी बिजली विभाग को कई बार जानकारी दे चुके हैं और लिखित में शिकायत भी दी हुई है. उसके बावजूद भी बिजली विभाग की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया. जिसके चलते यह आग लगी है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बिजली विभाग खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को और बिजली के तारों को तुरंत बदले ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके. हमारी यह भी मांग है कि सरकार इन किसानों को उचित मुआवजा दें.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
IPL 2025: CSK के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कप्तान धोनी का बड़ा बयान, बताया कहां पलटा मैच
'राशन की दुकान' से सिम बेचने पर रोक, Airtel-Blinkit की कोशिशों पर फिरा पानी!
MCD के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को पिछले साल के मुकाबले मिला ज्यादा टैक्स, जानिए कितना पहुंचा आंकड़ा
भारत 24-36 घंटे के भीतर सैन्य कार्रवाई करेगा; पाकिस्तान को इसके परिणाम भुगतने होंगे: पाकिस्तान
पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं: भारत-पाकिस्तान। तनाव के बीच मरियम नवाज की खुली धमकी