प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर 2014 को देश की राजधानी दिल्ली में “मेक इन इंडिया” पहल की शुरुआत की. इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लक्ष्य भारत को वैश्विक विनिर्माण हब के रूप में स्थापित करना और करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार सृजन करना था.
कार्यक्रम की रूपरेखा इस विचार पर आधारित थी कि भारत में उद्योग और उत्पादन क्षमता बढ़ाकर देश को आत्मनिर्भर बनाया जाए और विदेशी कंपनियों को आकर्षित कर निवेश का माहौल तैयार किया जाए. रक्षा, ऑटोमोबाइल, फार्मा, सूचना-प्रौद्योगिकी, वस्त्र, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स समेत 25 प्रमुख क्षेत्रों को इस योजना के तहत चिन्हित किया गया.
लॉन्च के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि “मेक इन इंडिया केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है, जो देश के युवाओं की ऊर्जा, कौशल और नवाचार क्षमता को नई दिशा देगा.”
इस पहल के बाद भारत में निवेश को आसान बनाने के लिए कई सुधार किए गए. इनमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की नीतियों को उदार बनाना, श्रम सुधार लागू करना और “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देना शामिल था. मेक इन इंडिया को वैश्विक स्तर पर भी व्यापक सराहना मिली और इसके तहत देश-विदेश की बड़ी कंपनियों ने भारत में उत्पादन और विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने में रुचि दिखाई.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1340 – इंग्लैंड और फ्रांस ने ‘निरस्त्रीकरण संधि’ पर हस्ताक्षर किये.
1524 – वास्कोडिगामा आखिरी बार वायसराय बनकर भारत आए.
1639 – अमेरिका में पहली ‘प्रिंटिंग प्रेस’ की शुरुआत.
1654 – इंग्लैंड और डेनमार्क ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1846 – अमेरिकी सेना ने मेक्सिको के मोंटेरी पर कब्जा किया.
1897 – ब्रिटेन में पहली बस सेवा की शुरूआत हुई.
1911 – फ्रांसीसी युद्धपोत लिब्रीटे में टूलॉन हार्बर पर विस्फोट से 285 लाेगों की मौत.
1974 – अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
1981 – मध्य अमेरिकी देश बेलीज संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.
1984 – मिस्र और जार्डन के बीच राजनयिक संबंध फिर से बहाल हुए.
1992 – चीन ने लोप नोर, पीआरसी में परमाणु परीक्षण किया.
1999 – आठवें सैफ खेलों का काठमांडू में उद्घाटन.
2000 – यमन में रिफ्ट वैली बुखार से 211 लोग मरे, सिडनी ओलम्पिक में 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक माइकल जॉनसन तथा केथीफ़्रीमेन ने जीता.
2001 – सऊदी अरब ने तालिबान मिलिशिया से संबंध तोड़ा.
2003 – गयूम ने मालदीव के President का चुनाव छठी बार जीता.
2006 – पाकिस्तान के 60 वर्ष के इतिहास में पहली बार सिंध के थारपाकर जिले के निवासी हिन्दू युवक दानेश को पाक सेना में शामिल किया गया.
2006 – यमन के निवर्तमान President अली अब्दुल्ला सालेह एक बार फिर देश के President निर्वाचित घोषित.
2006 – अंतरिक्ष की सैर पर निकली ईरान की पहली महिला अनुशेह अंसारी ने देश के इतिहास में नया अध्याय रचा.
2006 – दलाई लामा को Indian नागरिकता देने की मांग उठी.
2007 – पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस (डेमोक्रेटिक) पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ.
2008 – चीन ने अंतरिक्ष यान ‘शेंझो 7’ का प्रक्षेपण किया.
2009 – Indian प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग पांच हजार करोड़ रुपये के हवाला नेटवर्क का भण्डाफोड़ किया.
2014 – मेक इन इंडिया पहल की शुरुआत.
जन्म
1914 – चौधरी देवी लाल – भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं Indian राजनीति के पुरोधा, किसानों के मसीहा, महान् स्वतंत्रता सेनानी, Haryana के जन्मदाता.
1916 – दीनदयाल उपाध्याय, महान् चिंतक और संगठक.
1920 – सतीश धवन – भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक.
1925 – भाऊराव देवाजी खोब्रागडे – Indian Indian रिपब्लिकन पार्टी के राजनीतिज्ञ थे.
1927 – जगमोहन मल्होत्रा – Indian सिविल सेवा के भूतपूर्व नौकरशाह तथा Indian जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ थे.
1939 – फिरोज खान – प्रसिद्ध अभिनेता एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक.
1960 – अजय कुमार मिश्रा – Indian जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ, 16वीं लोकसभा में राजनेता और संसद सदस्य हैं.
1969 – ब्रात्य बसु – Indian अभिनेता, मंच निर्देशक, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक, प्रोफेसर और राजनीतिज्ञ हैं.
1977 – दिव्या दत्ता – फिल्म Actress .
निधन
1955 – रुक्माबाई – भारत की प्रथम महिला चिकित्सक थीं.
1989- सुदर्शन सिंह चक्र- साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी|
1990 – प्रफुल्लचंद्र सेन – बंगाल के प्रमुख कांग्रेसी नेता, गांधी जी के अनुयायी और स्वतंत्रता सेनानी थे.
1990 – एस. मुखर्जी – भारत के भूतपूर्व 20वें मुख्य न्यायाधीश रहे थे.
2007 – जन कृष्णमूर्ति – 2001 से 2002 तक Indian जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.
2010- कन्हैया लाल नंदन- वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार.
2020 – एस. पी. बालासुब्रमण्यम – Indian सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्वगायकों में से एक हैं.
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Epack Prefab Technologies IPO: GMP सहित जानें सबकुछ, निवेश करने से पहले पढ़ें 10 जरूरी बातें
नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए करें निरंतर प्रयास : विजयवर्गीय
जिस आवाज से Industry थर्राती थी` उसे एक हीरो ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब
खेताराम हत्याकांड: पुलिस का ऑपरेशन सफल, एक आरोपी गिरफ्तार
कोटा में ₹1.04 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार