जयपुर, 3 जून . नाहरगढ़ थाना इलाके में मंगलवार सुबह गणगौरी बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. सुबह एकाएक गोदाम से धुआं निकलने पर लोगों ने मालिक को फोन कर सूचना दी. साथ ही पुलिस और दमकल को सूचित किया गया. बताया जा रहा है कि जब तक दमकल मौके पर पहुंचती,तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते गोदाम के अंदर से आग की लपटे बाहर निकल कर आने लगी.
सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और पाइप छोटा होने के कारण वह आग तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद दूसरी दमकल को मौके पर बुलाया गया. गली पतली होने कारण दमकल को मौके पर पहुंचने में समय लगा. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल को फोम का इस्तेमाल करना पड़ा जिस से आग कंट्रोल हो सकी. लेकिन इससे पहले ही गोदाम में रखे प्लास्टिक के बने हुए उपकरण जैसे जार, जग, कुर्सी, टेबल, बर्तन, मग, बाल्टी सभी जल कर पिघल गए. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
लोगों में दहशत का माहौल
आग की लपटें और धुआं देखकर आस-पास के मकानों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए और घर छोड़कर बाहर निकलने लगे. आग लगने के समय इमारत की ऊपरी मंजिल पर तीन से चार लोग मौजूद थे. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास अफरा-तफरी मच गई.
सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं,लेकिन संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी. ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब तीन सौ मीटर दूर से पाइप बिछाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इसके बाद मौके पर पुलिस, नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. बिजली विभाग ने एहतियातन क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो. पुलिस ने आस-पास के घर खाली कराए और लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील भी की. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि पुलिस और फायर विभाग की ओर से जांच की जा रही है.
—————
You may also like
क्या 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में आएगी फिर से उछाल? जानें अब तक का हाल!
खरगोन में पिता ने बेटी के दोस्तों और बॉयफ्रेंड के साथ की मारपीट
ज़ुबीन गर्ग के निधन के बाद दूसरा पोस्टमार्टम: क्या है इसकी वजह?
कोलकाता से जयपुर तक 1600 KM की यात्रा: नवरात्र पर 25,000 किलो मिट्टी से तैयार होंगी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं
शादी के बाद बीवी को निकल` आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश