गुवाहाटी/नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने साेमवार काे मुलाकात की और राज्य के विकास योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने बताया है कि उन्हें (प्रधानमंत्री) सामाजिक-आर्थिक संकेतकों में असम की उल्लेखनीय प्रगति और प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लगभग पूर्ण होने के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि असम की जनता की ओर से, मैंने 8 सितंबर को असम में उनका स्वागत करने की अपनी उत्सुकता व्यक्त की। यह एक ऐसा क्षण होगा जो हमारे राज्य की विकास यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. सरमा इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। प्रवास के दौरान उनका कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है। ——————————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
अमेरिका-ईयू व्यापार समझौते को फ्रांस ने बताया 'यूरोप के लिए काला दिन', जर्मनी और इटली ने किया स्वागत
धमतरी:शिक्षा के साथ कौशल व स्टार्टअप की राह दिखा रहे हैं कलेक्टर
नागदेव मंदिर से निकली पालकी यात्रा, भक्तों में दिखा उत्साह
धमतरी:पचास प्रतिशत मानदेय को लेकर सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ की हड़ताल
धमतरी : शिव की बरात में श्रध्दालुओं का दिखा उत्साह