पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के बेलदा थाना क्षेत्र के खाकुड़दा अंबिडांगर गांव में शुक्रवार रात एक नाबालिका की असामान्य मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतका की पहचान 14 वर्षीय बरखा बस्के के रूप में की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिका ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परंतु घटना के पीछे का वास्तविक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.
मृतका की मां ने बताया कि शुक्रवार शाम वह बाजार गई थी. घर लौटने पर देखा कि बेटी अचेत अवस्था में पड़ी है और गले में गमछा लिपटा हुआ है. आनन-फानन में उसे टोटो से बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में भी शोक की लहर है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
दानिश आज़ाद का बड़ा बयान: बरेली में सड़कों पर उतरना था गलत!
मंडी के द्रुब्बल में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन
मुंबई एयरपोर्ट पर 7.95 किलोग्राम कोकीन बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार
महिला वर्ल्ड कप: 200 के पार हुआ भारत का स्कोर, कुछ देर के लिए इसलिए रुका था मैच
Zoho Mail पर बनाना है अकाउंट? आसान है तरीका, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस