– सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दर्ज कराई शिकायत
ग्वालियर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर की रहने वाली बिग बास-19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल के खिलाफ मुंबई के इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने मंगलवार को ग्वालियर के एसएसपी आफिस पहुंचकर शिकायत की है. फैजान ने तान्या पर आर्थिक धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मामले में अभी एफआईआर नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया है.
मुंबई निवासी फैजान ग्वालियर पहुंचे और मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान लिखित शिकायत की. फैजान ने आरोप लगाया कि ग्वालियर की रहने वालीं तान्या मित्तल बिग बास की सबसे विवादित प्रतिभागी हैं. उन्होंने अपनी रईसी के झूठे किस्से सुनाए, जब हकीकत सामने आई तो पूरे देश में मजाक बना. फैजान ने कहा कि तान्या ने ‘बिग बॉस’ शो में अपने परिवार और व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़े सैकड़ों झूठ बोले हैं. फैजान ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलराज को तान्या का बॉयफ्रेंड बताया है. उनका कहना है कि तान्या ने बलराज को भी झूठे मामलों में फंसाकर जेल भिजवाया है. फैजान ने तान्या मित्तल पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.
तान्या मित्तल ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र की रहने वाली हैं. वह बिग बॉस-19 में प्रतिभागी हैं. उन्होंने अपने घर और कार को लेकर कुछ ऐसे किस्से बताए, जो झूठे निकले. इसके बाद से लगातार वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. फिलहाल आरोपों पर तान्या के किसी परिजन की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
VIRAT और SACHIN नहीं कर पाए जो कारनाम, वो करेंगे HITMAN! ऑस्ट्रेलिया टूर पर तोड़ सकते हैं एक के बाद एक कई महारिकॉर्ड
अहमदाबाद में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर नेशनल अर्बन कॉन्क्लेव और मेयर समिट-2025 का आयोजन
'राजनीति मेरे स्वभाव के अनुरूप नहीं', बिहार चुनाव लड़ने की अटकलों पर खेसारी लाल यादव का बयान
अवनीत कौर: एक नई पीढ़ी की ग्लैमर आइकन
हुंडई मोटर इंडिया के पहले भारतीय एमडी और सीईओ बने तरुण गर्ग, जनवरी 2026 से संभालेंगे कार्यभार