हरिद्वार, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले की भीड़ में खोए तीन मासूम बच्चों को फेरुपुर चौकी पुलिस ने तलाश कर सकुशल उनके परिजनों से मिलाया। ऑपरेशन स्माइल के तहत की गई इस कार्रवाई ने दो परिवारों को राहत मिली।
पुलिस कांस्टेबल अनिल पंवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन बच्चे मिले थे। जो अपने परिजनों से बिछुड़ गए थे। कांस्टेबिल तीनों बच्चों को चौकी ले गया और काउंसलिंग कर उनसे जरूरी जानकारी जुटाई गई। इसके बाद बच्चों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें चौकी बुलाया गया। गुरुवार को अनुभव (11 वर्ष) पुत्र नवीन, निवासी रुड़की दोस्तों के साथ मेला आया था लेकिन वह भीड़ में भटक गया था। इसके अलावा ग्राम ब्रह्मपुर, थाना खानपुर निवासी दो सगे भाई अभि और उदय कांवड़ लेने आए थे लेकिन वे रास्ता भटक गए। पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अपने बच्चों को पाकर परिजन भावुक हो गए। उन्होंने चौकी इंचार्ज अशोक सिर्शवाल और कांस्टेबल अनिल पंवार का आभार व्यक्त किया। कांस्टेबल अनिल पंवार ने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही हमारी असली उपलब्धि है। ऐसे मामलों में एक पल की भी देर नुकसानदायक हो सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
शादी ˏ के डेढ़ साल बाद पति का सच आया सामने, पत्नी के उड़े होश, बोलीः मेरा तो बेटा भी
आत्महत्या की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आईआईटी खड़गपुर ने शुरू की 'सेतु'
गुरुग्राम: गाड़ी खराब हुई तो पुलिस अधिकारी ने अभ्यर्थी को पहुंचाया परीक्षा केंद्र
सोनीपत: परीक्षा देने जा रही फैमिली की कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला गंभीर
जीप और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत, छह घायल