देहरादून, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . गढ़वाल-कुमायूं को जोड़ने वाली लाइफ लाइन लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग के दिन बहुरने की आशा जगी है. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी राज्य के रजत जयंती कार्यक्रमों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में इस मार्ग को लेकर गंभीरता से कार्य करने की बात कही है. उनका कहना है कि सरकार इस मार्ग के निर्माण के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है.
Chief Minister ने पार्टी मुख्यालय देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक सवाल पर कहा कि सरकार हर स्तर पर इस मार्ग के लिए गंभीर है और इस पर कार्य चल रहा है. निश्चित तौर पर यह मार्ग आवाजाही के लिए बनेगा.
गढ़वाल-कुमायूं को जोड़ने वाली लाइफ लाइन लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग को लेकर चल रहा धरना 50वें दिन मे प्रवेश कर गया है. कोटद्वार के युवा प्रवीण थापा ने इस मुद्दे पर कोटद्वार से दिल्ली पैदल यात्रा की और जंतर मंतर पर धरना दिया. दूसरी ओर इस मुद्दे को कोटद्वार क्षेत्र के लोगों ने हाथों हाथ लिया और सैकडों की तादात मे लोग जुट गए. अब मार्ग को लेकर धरना लोगों की दिनचर्या बन गया है. लोगों ने 12 नवंबर को सीएम आवास कूच की घोषणा की है.
उधर 50 दिनों से मार्ग को लेकर आंदोलन चल रहा है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर सांसद अनिल बलूनी और विधायक ऋतु खंडूरी नहीं पहुंची हैं. क्षेत्रीय लोगों ने इस पर आक्रोश जताया है कि अपने प्रतिनिधियों की इस जन हित की मांग से दूरी बनाना अधिक कचोटने वाली है.
बेरोजगार संघ के प्रवक्ता प्रमोद काला ने कहा कि लालढांग चिल्लर खाल का मुद्दा कोई नया नहीं है. जनता की परेशानियों को घर-घर जाकर दावा करने वाली सरकार का दायित्व भी प्रतिनिधियों का ही है. अब एक जनहित की मांग को लेकर आंदोलन कर रही जनता को समर्थन देना सबका नैतिक दायित्व है.
—————–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

Apple Car Key: iPhone से स्टार्ट होगी आपकी कार, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

Abhishek Sharma ने होबार्ट में 25 रन बनाकर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Shikhar Dhawan और Ishan Kishan का रिकॉर्ड

Stocks to Watch: मंडे को ये 5 स्टॉक रहेंगे निवेशकों की रडार पर, जानें आखिर क्या है कारण?

शाहरुख खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' फेम रजत बेदी को क्यों कहते हैं 'टाइगर'? एक्टर ने किया दिल छूने वाला खुलासा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्वास्थ्य सेवा में योगदान





