पश्चिम मेदिनीपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर sunday को एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. दुर्घटना बेलदा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा इलाके में हुई.
जानकारी के अनुसार, दो युवक मोटरसाइकिल से खड़गपुर की ओर जा रहे थे, तभी सामने चल रहे एक साइकिल सवार ने अचानक मुड़ने की कोशिश की. इससे मोटरसाइकिल चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक साइकिल से जा टकराई. हादसे में साइकिल सवार समेत दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि घायल साइकिल सवार का नाम सुनील मुर्मू (निवासी– खालिना) है, जबकि घायल बाइक सवारों की पहचान सुदीप सिंह और सरोज सिंह (निवासी–आहारमुंडा) के रूप में हुई है. तीनों घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और साइकिल को जब्त कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
फतेहपुर के पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, 70 दुकानें जलने से करोड़ों का हुआ नुकसान
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मीथेन गैस की चपेट में आने से चार कोयला खनिकों की मौत
किसानों के मुआवजे को लेकर एनसीपी शरद पवार गुट का 'हल्लाबोल', काली दिवाली मनाने की चेतावनी
राजस्थान : दीपावली की रौनक के बीच झुंझुनूं में सुरक्षा का विशेष इंतजाम, हाई अलर्ट पर फायर ब्रिगेड
महाराष्ट्र के नासिक में कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरकर दो की मौत