हरदोई, 05 मई . जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के सामने साेमवार काे एक दिव्यांग महिला राम सुखी जन सुनवाई के दौरान पहुंची. फरियादी ने कहा कि वह घर में अकेली हैं और दिव्यांग हैं और ट्राईसाईकिल दिलाने का अनुरोध किया ताकि वह आसानी से आवागमन कर सके. जिलाधिकारी ने तत्काल दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को बुलवाया तथा एक ट्राईसाईकिल देने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी के निर्देश पर दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी ने तत्काल एक ट्राईसाईकिल लेकर आये, जिसे डीएम ने अपने हाथों से फरियादी महिलारामसुखी को सौंप दी.
दरहसल अहिरोरी विकास खण्ड के भगवान पुरवा मजरा जलालपुर की रहने वाली रामसुखी ने बताया कि उनके पास आवास भी नहीं है. वह पन्नी डालकर रहती हैं. यह सुनकर जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से तत्काल बीडीओ अहिरोरी से बात की तथा फरियादी महिला रामसुखी को नियमानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए. फरियादी दिव्यांग ट्राईसाईकिल लेकर और स्वयं के मकान के भराेसे की ख़ुशी के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष से विदा हुईं. फरियादी रामसुखी व उनके साथ आयी उनकी बहन ज्ञानवती ने जिलाधिकारी का धन्यवाद किया. —————-
/ अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
प्रेमिका की साड़ी में घुस गया आधी रात मिलने आया प्रेमी. हो गई गडबड-मौहल्ले में मची चीख पुकार ˠ
भगवान बुद्ध का जीवन सत्य, अहिंसा, त्याग और ज्ञान का प्रतीक: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
गौरीकुंड से 1709 घोड़ा-खच्चर यात्रियों को लेकर धाम पहुंचे
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, वाहन व नकदी बरामद