पटना, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में देररात हुए हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी में हुआ है. यहां एक कच्चे मकान के गिर जाने से गृहस्वामी समेत पांच लोगों के प्राण पखेरू उड़ गए. दानापुर Bihar की राजधानी से लगभग 14 किलोमीटर दूर है.
ग्रामीणों के अनुसार, मकान के गिरने की आवाज सुनते ही सबसे पहले पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
यह हादसा बबलू खान (32) के परिवार के साथ हुआ. बबलू इंदिरा आवास योजना के तहत बने इस मकान में पत्नी रौशन खातून (30), पुत्र मोहम्मद चांद (10), पुत्री रुखशार (12) और चांदनी (2) के साथ रह रहे थे. हादसे के वक्त पांचों सो रहे थे. थाना अध्यक्ष विनोद ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

मुरादाबाद में एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश ढेर

लाल किला कार विस्फोट के घायलों से मिलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Bigg Boss 19 Eviction: लाइव ऑडियंस ने इस सदस्य को कम वोट देकर किया बेघर, फिनाले से 4 हफ्ते पहले दे दिया झटका

लाल किले के पास धमाका... आंतकी हमला होने पर क्या माना जाएगा एक्ट ऑफ वॉर?

भारत में साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद कमजोर, 15 साल से नहीं मिली जीत, आंकड़े देख जाएंगे चौंक





