हिसार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर के बीडी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नौवीं
व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान
विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में पहले राउंड में लिखित Examination
करवाई गई.
इसमें टॉप करने वाले 18 विद्यार्थी सैकंड राउंड में पहुंच गये. सैकंड राउंड
में 6 टीमें बनाई गईं. सभी टीमों से हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय
पर प्रश्न पूछे गये. प्रथम स्थान पर रीतिका, राघव व रुद्राक्ष की टीम रही. द्वितीय
स्थान पर तनुष, भवेश व मोहित की टीम रही. प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं, टीमों को पुरस्कृत
किया गया.
विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू ने बुधवार काे बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों
की विश्लेषणात्मक सोच, तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान को परखने के उद्देश्य से आयोजित
की जाती हैं. इससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. विद्यार्थियों की यह
उपलब्धि न केवल उनके परिश्रम और ज्ञान के प्रति समर्पण को दर्शाती है बल्कि यह विद्यालय
के उच्च शैक्षणिक मानकों और शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी प्रमाण है. प्रधानाचार्या
ने विजेता टीमों को पुरस्कार देते हुए बधाई दी और बताया कि यह उनकी मेहनत, जिज्ञासा
और सीखने की इच्छा का परिणाम है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानाचार्या
ने उन्हें आगे भी बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिये प्रेरित किया.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Weather Update: राजस्थान में दिखने लगा गुलाबी सर्दी का असर, प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान पहुंचा 15 डिग्री के नीचे
बैली फैट से हैं परेशान? टमाटर खाकर पाएं चमत्कारी फायदा
ग्वालियर में सिटी एसपी हिना ख़ान ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा, जानिए पूरा मामला
ममता के एक बयान पर मचा था घमासान, अब पीड़िता के पिता ने क्यों मांगी माफी?
प्रधानमंत्री मोदी आज आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ