रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतना अधिकारियों को भारी पड़ रहा है। उपायुक्त डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय में सोमवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर मांडर अंचल अधिकारी (सीओ) और कांके अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी को शो-कॉज करने का निर्देश दिया है।
जनता दरबार में कांके की कमला देवी ने सुगनू मौजा, खाता संख्या-93 से संबंधित अपनी जमीन के ऑनलाइन पंजी-2 में सुधार की मांग की थी, जिसका आवेदन उन्होंने सात जुलाई को जनता दरबार में दिया था। इस पर संबंधित अंचल अधिकारी को पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही पर उपायुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए कांके अंचल के संबंधित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
इसी तरह, मांडर की गीता देवी ने फर्जी वंशावली और कागजात के आधार पर जमीन के निबंधन और म्यूटेशन की शिकायत की गई थी। उपायुक्त ने बताया कि इस मामले पर पहले भी मांडर अंचल अधिकारी को म्यूटेशन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई। इसे गंभीरता से लेते हुए मांडर अंचल अधिकारी को भी शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।
भजन्त्री ने जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अंचल अधिकारी, बीडीओ और विभागीय पदाधिकारी जनता से सीधे बात करें, फील्ड में जाकर स्थिति का आकलन करें और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने दोहराया कि संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ही प्रशासन की प्राथमिकता है। मौके पर कई कर्मी पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
शराब में पानी मिलाकरˈ क्यों पीते हैं लोग? इसके पीछे की वजह जानिए
भारत का इकलौता मंदिर जहाँ दाढ़ी-मूंछ के साथ पूजे जाते है हनुमान जी, इस पौराणिक वीडियो में जाने कैसे अस्तोत्व में आया ये चमत्कारी धाम ?
कंप्यूटर जैसी है बच्चीˈ की मेमोरी, आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम, देखें Video
कद्दू का जूस कभीˈ पिया है क्या आपने ,अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
29 जुलाई को इन राशियों के दिलों में दस्तक देगा प्यार, जानिए ग्रह दोष के कारण किन जातकों की लव लाइफ में मच सकती है उथल-पुथल