मंदसौर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी चौकी पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक ओर सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने खात्या खेड़ी रोड पर एक मारुति आल्टो कार से 16 किलो 330 ग्राम डोडा चूरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे की गई। वही वाहन की तलाशी लेने पर डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसे तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप सिंह पिता कमल सिंह (उम्र 34 वर्ष), निवासी डोरवाड़ा, थाना नारायणगढ़, जिला मंदसौर विकास पिता राम रथ बिश्नोई (उम्र 24 वर्ष), निवासी बनेऊ, जिला फलोदी, राजस्थान पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ के साथ आॅल्टो वाहन भी जब्त किया है।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में तस्करी के नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और आगे भी ओर गिरफ्तारिया हो सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल
राजस्थान: 1 हजार किमी का सफर कर गंगोत्री से लाए गंगाजल, सावन में भगवान शिव के लिए की गई भक्ति अनूठी
सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी को सराहा, किरेन रिजिजू ने कहा, 'यह लोकतंत्र की खूबसूरती है'
बंगाल पुनर्जागरण के युगपुरुष ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रूढ़िवादी कुरीतियों के खिलाफ उठाई आवाज