हैदराबाद, 22 अप्रैल . आंध्र प्रदेश सीआईडी के अधिकारियों ने प्रदेश के निलंबित आईपीएस अधिकारी और आंध्र प्रदेश खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी मुंबई की अभिनेत्री कादंबरी जटवानी के उत्पीड़न मामले में की गई है. अंजनेयुलु ने वाईएसआरसीपी शासन के दौरान खुफिया प्रमुख के रूप में कार्य किया. वह पूर्व मुख्यमंत्री जगन के प्रति बेहद वफादार रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार, उन्हें हैदराबाद से आंध्र प्रदेश स्थानांतरित किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सीआईडी अधिकारी जटवानी मामले की पूरी जांच करेंगे. अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में अंजनेयुलु दूसरे आरोपित हैं. इस मामले में विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त कांतिराना टाटा और आईपीएस अधिकारी विशाल गुन्नी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. आरोप है कि वाईएसआरसीपी नेता कुक्कला विद्यासागर की झूठी शिकायत पर पुलिस ने जटवानी और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अभिनेत्री जटवानी की शिकायत पर विद्यासागर के अलावा पीएस अंजनेयुलु, कांतिराना और विशाल गुन्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
—————
/ नागराज राव
You may also like
Crypto यूजर्स सावधान! ClipBanker मालवेयर से हो सकता है बड़ा नुकसान — जानिए कैसे करें बचाव
मुंह में जाते ही घुल जाएगी रोटियां. जाने सॉफ्ट और मुलायम रोटी बनाने का सीक्रेट ⤙
सैफ अली खान की संपत्ति: बच्चों को नहीं मिल पाएगा कोई हिस्सा
19 वर्षीय इजरायली लड़की लिरी एलबाग की हमास के कब्जे में 450 दिन
Pahalgam Attack: पाकिस्तान के समर्थन में उतरा चीन, हर स्थिति में रक्षा करने का दिया आश्वासन