रायबरेली, 22 मई . जिले में पुलिस की गौकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में दो पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हाे गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज़ किया जा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने गुरुवार काे बताया कि सलाेन काेतवाली पुलिस काे बीती रात सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित एक तालाब के पास दाे पशु तस्कराें के गौकशी करने की सूचना मिली. इस जानकारी के मिलते ही थाना पुलिस ने माैके पर पहुंचकर घेराबंदी की.इस दाैरान पुलिस काे देख दोनों पशु तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों पशु तस्कर पैर में लगने से घायल हुए गए. दाेनाें आरोपिताें की पहचान शाहबान पुत्र रिजवान निवासी थाना महारजगंज और दिलशाद पुत्र सफीक निवासी अत्तानगर सलोन के रुप में हुई है.इनके कब्जे से पशुओं को काटने के औजार और तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों घायल आराेपिताें के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है.————-
/ रजनीश पांडे
You may also like
रूस में महिला ने चार साल तक पति की लाश के साथ बिताए दिन
सावधान! इन 3 राशियों को हो सकता है बड़ा आर्थिक या मानसिक नुकसान, आज संभलकर उठाएं हर कदम
सुहागरात मनाने के बाद दूल्हेˈ की मौत चीख-चीख कर पूछ रही दुल्हन आखिर मेरी क्या गलती थी
78 वर्ष में विश्वकर्मा समाज की माली हालत नहीं बदली: राम आसरे
फार्म हाउस में चल रहाˈ था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक