जलपाईगुड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल में हो रही मूसलाधार बरसात के कारण मंगलवार रात जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के साहू डांगी के पाघालुपाड़ा इलाके में मिट्टी की दीवार ढहने से घर में सो रहे भाई–बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मधुमिता मोदक (03) और देवायन मोदक (डेढ़ वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों अपने माता–पिता के साथ टिन की छत वाले मिट्टी के मकान में सो रहे थे। उसी दौरान पास में बने पड़ोसी मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी और बच्चे मलबे में दब गए। तेज बारिश और रात के अंधेरे में स्थानीय लोग किसी तरह मलबा हटाकर उन्हें बाहर लाए, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।
जलगाईगुड़ी जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां लाल अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को भी दिनभर झमाझम बारिश होती रही, जिससे जमीन नमी से भर चुकी थी और मिट्टी के बने ढांचे कमजोर हो गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
Cricket News : शोएब अख्तर का खुलासा, क्यों ये खिलाड़ी है आज के क्रिकेट का असली बादशाह?
Pancard Tips- क्या आप बनवाना चाहते हैं ई-पैन कार्ड, जानिए इसका प्रोसेस
Trump-Putin की मुलाकात से पहले जेलेंस्की का बड़ा बयान, किसी भी हाल में नहीं होगा जमीन का सौदा
रजनीकांत की फिल्म कुली की एडवांस बुकिंग में धूम, 110 करोड़ की कमाई
YouTube पर रिलीज हुई फिल्म 'तंत्र': एक अनोखी कहानी