गोरखपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का गोरखपुर में सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय आगमन पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अगुवाई में फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल धर्मशाला बाजार स्थित तिवारी हाता पहुंचे। पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष कैंपियरगंज के लिए रवाना हुए, कैंपियरगंज में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को महाराजगंज में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मीडिया के साथियों से वार्ता करते हुए संभल हिंसा पर पेश की गई रिपोर्ट पर कहा कि यह देश सबका है। संविधान बना हुआ है संविधान के अनुसार देश में सरकार बने और वह उसी के अनुसार काम करें, लेकिन डबल इंजन सरकार हिंदू मुस्लिम कर रही है, नफरत फैला रही है, धर्म जाति में फंसा कर देश के लोगों को टुकड़े-टुकड़े में बांट रही है । यही करके वह सत्ता में आई है। आज भी यही कर रही है। सिंधु घाटी की सभ्यता की खुदाई हुई उसमें देश के काम की कई चीज मिली, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार जो खुदाई कर रही है वह ठीक नहीं है देश में कोई काम नहीं हो रहा है। संभल की घटना एक सांप्रदायिक घटना है वहां पर पहले हिंदू मुस्लिम एक थे और जब से डबल इंजन की सरकार ने खुदाई करना शुरू की है तब से इस तरीके की घटना सामने आने लगी है।
पूजा पाल पर कहा कि जब उन्होंने राज्य सभा में क्रॉस वोटिंग की थी तब भी अध्यक्ष जी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी और आज जब पार्टी विरोधी काम कर रही थी तब उन पर कार्रवाई हुई। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर कहा कि बीजेपी घबरा रही है इसीलिए उनके सहयोगी इस तरीके का बयान दे रहे हैं। साथ ही कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूदा सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। जिससे 2027 में पीडीए की सरकार बन सके।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, डाक्टर मोहसिन खान, प्रहलाद यादव, बृजनाथ मौर्य, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, रुपावती बेलदार, मनुरोजन यादव, जफर अमीन, राजाराम बेलदार, श्रीकांत यादव, सुशीला भारती, संजय पासवान, उर्मिला देवी, भृगुनाथ निषाद, मनोज निषाद, रणजीत पासवान, अविनाश तिवारी, कमलेश यादव, रामउग्रह यादव, अजय यादव आदि मौजूद रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
दिल की बहुत अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
मुगलो को पानी पी पीकर कोसने वालो भारत में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग`
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम`
न नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला`
नशेड़ी निकला कौआ मुंह से छीनकर पी जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड`