रांची, 28 अप्रैल .
लिव-इन रिलेशनशिप में लंबे समय से साथ रह रहे निर्धन जोड़ों के लिए सोमवार का दिन किसी सपने के सच होने जैसा रहा. महिला उत्थान संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा. यह आयोजन रांची के अपर बाजार स्थित मां चैती दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुई. यहां पुजारी सुभाष पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों का विधिवत विवाह कराया. इस कार्य में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, संगठन की अध्यक्ष रेणु देवी के साथ पिया वर्मन, परमजीत कौर, अंजना प्रियदर्शिनी, अनिता कुमारी, नीलम शर्मा, रवि मेहता, विनिता, रिंकी, राहुल सिंह और शुभम यादव सहित कई सदस्यों ने योगदान दिया.
आर्थिक तंगी चलते नहीं ले पा रहे थे सात फेरा
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण कई गरीब युवक-युवतियां वर्षों से विवाह का पवित्र सात फेरा नहीं ले पा रहे थे. विवशता में वे लिव-इन रिलेशनशिप में जीवन बिता रहे थे, लेकिन समाज उन्हें अब तक स्वीकार नहीं कर रहा था. ऐसे लोगों को सम्मान और सामाजिक स्वीकृति दिलाने के लिए संगठन पिछले 12 वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है.
अध्यक्ष रेणु देवी ने बताया कि गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और बिरसा चौक सहित कई क्षेत्रों के जोड़े इस आयोजन में शामिल हुए. वर वधु को गृहस्थीु में उपयोग आनेवाली सामग्री दी गई. इसके अलावा आर्थिक सहयोग भी दिया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
आरती-दीपक ने रचाई दोबारा शादी, त्रियुगीनारायण मंदिर बना साक्षी
पहलगाम हमले पर फूटा नवाजुद्दीन का गुस्सा: “बहुत शर्मनाक है ये
राजस्थान में फिर हैवानियत की हदे पार! युवती संग 2 महीने तक गैंगरेप करते रहे 4 आरोपी, पूरा मामला जान खुल जाएगा खून
जब एक पहलवान ने बागेश्वर धाम सरकार का बॉडीगार्ड बनने की जताई इच्छा, गुरुदेव ने खोली पोल- Video ⤙
अजय देवगन की 'रेड 2' से बड़ी वापसी, क्या नानी को कर देंगे क्लीन बोल्ड