शिमला, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । खतरनाक ड्रग चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी को विशेष न्यायाधीश शिमला देवेंद्र शर्मा की अदालत ने दोषी करार देते हुए 4 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी निखिल वर्मा (22) पुत्र दुर्गा सिंह, निवासी गांव सिल्लू, डाकघर व तहसील ठियोग, जिला शिमला को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 21 के तहत दंडनीय अपराध के लिए दोषी ठहराया। अदालत ने आरोपी को 4 साल के कठोर कारावास और 25,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है और जुर्माना अदा न करने पर दोषी को 3 महीने के साधारण कारावास की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। सरकार की ओर से मामले की पैरवी जिला न्यायवादी मुक्ता कश्यप ने की।
पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल और 23 अप्रैल 2022 को एस.आई.यू. टीम ए.एस.आई. अंबी लाल के नेतृत्व में शोघी, तारा देवी की ओर नियमित गश्त और कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर थी, लगभग 11.45 बजे जब पुलिस पार्टी खवारा चौकी (पुलिस बैरियर) पर मौजूद थी तो एक एचआरटीसी बस (नंबर-एच.पी.10ए.9570) सोलन की तरफ से आई, जिसे नियमित जांच के लिए रोका गया। एस.आई.यू. टीम ने बस की जांच शुरू कर दी, जब वे सीट नंबर 10 पर पहुंचे, तो आरोपी सीट नंबर 10 पर बैठा था, पुलिस पार्टी को देखकर उसने अपनी जांघों के नीचे कुछ छिपाने की कोशिश की।
संदेह होने पर ए.एस.आई. अमित कुमार ने बस के कंडक्टर और ड्राइवर को सीट नंबर 10-11 पर बुलाया और उसके बाद आरोपी का नाम और पहचान पता की। उक्त पदार्थ की पहचान चिट्टा के रूप में हुई, तत्पश्चात उक्त पदार्थ का वजन 7.57 ग्राम पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपी के विरुद्ध थाना-पश्चिम शिमला में धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. संख्या 89/2022 दिनांक 20 अप्रैल, 2022 दर्ज कर जाँच शुरू कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जाँच पूरी होने के बाद बालूगंज पुलिस थाना के एस.एच.ओ. ने आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश किया।
मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष ने अपना पक्ष साबित करने के लिए 15 गवाहों से पूछताछ की। राज्य और अभियुक्त प्रथम के वकील की दलीलें सुनने के बाद शिमला के विशेष न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा ने अभियुक्त को एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 21 के तहत अपराध का दोषी ठहराया और अभियुक्त के विरुद्ध उपरोक्त सजा सुनाई।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
दुश्मनों के साथ खेलना बेशर्मी, पीएम मोदी ने की फिक्सिंग... भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर भड़के अबु आजमी
मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला बना नया टूरिज्म हॉट स्पॉट, पर्यटकों को भा रहे हैं होम स्टे
बिहार का मौसम, 23 अगस्त: पटना- गयाजी, नवादा सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल
रामपुर में युवती का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास और वीडियो वायरल की धमकी, पूर्व इमाम गिरफ्तार
शनिवार का दिन किस राशि के प्रेम जीवन में लाएगा खुशियाँ और किसके रिश्ते में आएगी मुश्किल, एक क्लिक में जानिए अपनी लव लाइफ का हाल