बागपत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दिल्ली पुलिस के दरोगा की मौत हो गयी. दरोगाजी गाड़ी का टायर बदल रहे थे और परिवार गाड़ी में बैठा था. परिजनों ने हाइवे हेल्पलाइन नंम्बर पर मदद मांगी. एम्बुलेंस से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दरोगा जी ने दम तोड़ दिया.
घटना sunday सुबह की है जब दिल्ली पुलिस के दरोगा 40 वर्षीय अवनीश यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली से बुलन्दशहर जन्मदिन के लिये जा रहे थे. अवनीश बुराड़ी से जिला बुलन्दशहर के सरोरा गांव के लिए निकले थे. जब वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर गौना सिंगोली गांव के समीप पहुंचे तो उनकी कार का टायर पंचर हो गया. वह टायर बदलने लगे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने एम्बुलेंस बुलाकर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते वहां पहुंचे. पुलिस जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like

कब मिलेगी राहत

उदयपुर में फैक्ट्री से निकला विवाद: पीने के पानी से युवती की मौत, ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

अंता उपचुनाव, निर्दलीय नरेश मीणा के पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल

SIR Of Voters In These States First: देशव्यापी एसआईआर के शेड्यूल का आज एलान करने वाला है चुनाव आयोग, जानिए किन राज्यों में पहले होगा वोटरों का पुनरीक्षण

पापा से कहती थी कॉल सेंटर में है जॉब, हर रात` 8-10 ग्राहक को खुश करना पड़ता था





