जालौन, 30 अप्रैल . जालौन में एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान ज्योति (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फतेहपुर जिले की निवासी थी और लगभग दो महीने पहले ही जालौन के ग्राम भिटारा निवासी मोहित यागिक के साथ शादी हुई थी.
मोहित पानी पूरी बेचने का काम करता है और बुधवार की दोपहर वह पानी पूरी के लिए बताशा लेने जालौन आया था. इसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति ने सूने घर में पीछे वाले कमरे में दुपट्टे को हुक में फंसाकर फांसी लगा ली. जब मोहित बताशा लेकर घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को फांसी के फंदे से लटका देखा, जिससे उसकी चीख निकल गई. चीख सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया. पुलिस ने ज्योति के मायके वालों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मायके वालों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की
जाएगी.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
जीआईपीकेएल कबड्डी लीग का भव्य समापन: मराठी वल्चर और तमिल लायनेस बने चैंपियन
आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर
जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध 〥
Golden Rier: इस नदी में बहता है सोना, लोग सुबह से झोला लेकर आ जाते हैं 〥
इंस्टाग्राम पर दोस्ती…फिर प्यार! काले धागे के मंगलसूत्र से रचाई शादी, शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल तो… 〥