रायगढ़, 24 अप्रैल . रायगढ़ साइबर सेल की टीम के साथ कोतवाली और चक्रधरनगर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा चौक स्थित एक पान मशाला दुकान से आरोपित अमित अग्रवाल तथा डिग्री कॉलेज सब्जी मंडी के पास से दो आरोपित अंकित बानी और भरत कुमार रोहिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक लाख 75 हजार नकद और तीन मोबाइल जब्त किया है. आरोपिताें के विरूद्ध थाना कोतवाली और चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
सीएसपी आकाश शुक्ला ने गुरुवार काे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार शाम साइबर सेल, थाना कोतवाली और थाना चक्रधरनगर की संयुक्त टीम ने शहर में बिछाये मुखबिरों से प्राप्त सूचना पर दो कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली कि शहर के गांजा चौक स्थित एक पान मशाला दुकान में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लाइव मैच के दौरान मोबाइल के माध्यम से बॉल-टू-बॉल सट्टा खिलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपित अमित अग्रवाल पिता स्व. रमेश अग्रवाल उम्र 36 वर्ष साकिन गांजा चौंक रायगढ को रंगे हाथों सट्टा खिलाते हुए पकड़ा.
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों शहबाज निवासी तुर्कापारा, मोह. मजहर निवासी तुर्कापारा , फारूख निवासी तुर्कापारा,एजाज अहमद उर्फ मन्नु निवासी बीडपारा,धर्मेन्द्र शर्मा निवासी कोतरारोड, मोनू भूटानी निवासी सिंधी कालोनी, अंकित पानी उर्फ बाबू निवासी गांजा चौक ,भरत रोहिला निवासी हटरी चौक के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहा था. आरोपित ने बताया कि ये लोग विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा ID साझा कर सट्टेबाजी करते थे. आरोपित के पास से एक वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल और एक लाख 20 हजार नकद जब्त किए गए. कोतवाली पुलिस ने के खिलाफ थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है .
थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर के बताये स्थान डिग्री कालेज सब्जी मंडी पर बुधवार शाम थाना चक्रधरनगर और साइबर सेल की टीम ने मोबाइल से आन लाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे पूछताछ पर अपना नाम–अंकित बानी पिता कालीचरण बनी उम्र 28 वर्ष साकिन गांजा चौक बहिदारपारा थाना कोतवाली रायगढ़ एंव दुसरा व्यक्ति भरत कुमार रोहिला पिता स्व सुरेश रोहिला उम्र 40 वर्ष साकिन हठरी चौक दानीपारा थाना कोतवाली होना बताया . अंकित बानी के पास से रियलमी नारजो एन55 मोबाइल और 30 हजार नकद, जबकि भरत कुमार रोहिला के पास से ओप्पो ए17 मोबाइल और 25 हजार रुपये नकद जब्त किए गए. आरोपिताें ने स्वीकार किया कि वे आनलाईन क्रिकेट सट्टा लिंक के माध्यम से आनलाईन सट्टा खिलाते हैं, जिनके मोबाइल पर इसका लेखा जोखा मिला.
आरोपिताें ने अपने अन्य साथीगण शहबाज, मोहम्मद मजहर, फारूख, एजाज अहमद उर्फ मन्नु, धर्मेंद्र शर्मा, मोनू भूटानी और अमित अग्रवाल के साथ मिलकर मोबाईल में लिंक के माध्यम से रूपये पैसे का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खिलाना बताया गया. गिरफ्तार तीनों आरोपिताें से एक लाख 75 हजार नकद और तीन मोबाइल जब्त किया है, इनके खिलाफ थाना कोतवाली और चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अन्य आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
—————
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में FIITJEE के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी
युद्ध की तैयारी! पहलगाम अटैक के बाद एक्शन में भारतीय वायुसेना, शुरू किया युद्धाभ्यास..
रातों-रात बना शिव का मंदिर! वायरल वीडियो में जाने क्या सच में भूतों ने तैयार किया था यह रहस्यमयी धाम?
घर में कबूतर-चिड़िया का घोंसला शुभ होता है या अशुभ, जानिए पक्षियों के घर में आने के सही मायने ♩
शेयर बाजार आज: तेजी का ब्रेक! सेंसेक्स-निफ्टी फिर लाल निशान में, आखिर क्या हुआ?