Next Story
Newszop

सबको शिक्षित होना जरूरी : विजय खेमका

Send Push

-महादलित टोला में विधायक खेमका ने चौपाल लगाया

पूर्णिया, 18 अप्रैल .

बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के अवसर पर पूर्णिया नगर भाजपा मंडल की ओर से मरंगा उफरैल मिल्की महादलित टोला में एक चौपाल का आयोजन किया गया . इस मौके पर विधायक विजय खेमका ने कहा सबको शिक्षित होना जरूरी है .

विजय खेमका ने कहा कि शिक्षा के बगैर सब अधूरा है . शिक्षा के लिए सरकारी प्राथमिक स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज एवं उच्च शिक्षा के लिये विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनिरिग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, लॉ कॉलेज सभी पूर्णिया में है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजग सरकार के कार्यकाल में महादलित एवं आदिवासी समाज को अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

विजय खेमका ने कहा कि आज महादलित समाज जागरूक हो चुका है और अब कोई भी उन्हें बहलाने या फुसलाने में सफल नहीं हो सकता.चौपाल पर विधायक ने जनसंवाद किया तथा उनकी कठिनाई को दूर करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया . शक्तिकेन्द्र पर भाजपा बूथ टोली के साथ विधयाक ने बस्ती में पद यात्रा कर महादलित समाज को एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए जागरूक किया तथा हनुमान मंदिर में साफ सफाई कर स्वछता, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया . कार्यक्रम में जागरूक कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष उपस्थित थे |

—————

/ नंदकिशोर सिंह

Loving Newspoint? Download the app now