नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए और यही उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर संविधान से विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया और कहा कि जो किया गया है, वह अवैध है और उसे वापस लिया जाना चाहिए।
फोरम फॉर ह्यूमन राइट्स इन जम्मू एंड कश्मीर की ओर से आज डिप्टी स्पीकर हॉल, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “सत्ता में बैठे लोग चाहते हैं कि हम उनके आगे झुकें, लेकिन हम झुकने या भीख मांगने नहीं आए हैं। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। जो उन्होंने किया, वह अवैध है। उन्हें राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए।”
फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा इस मांग के साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि हमें खुदा पर विश्वास है। वह हमें राज्य का दर्जा जरूर दिलवाएंगे। कांग्रेस ने पहले भी हमारा साथ दिया है और अब भी दे रही है। अमरनाथ यात्रा जैसे आयोजन शांतिपूर्वक चल रहे हैं। ऐसे में अब कौन-सी सामान्य स्थिति का इंतज़ार किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी उचित समय से जुड़े सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके अनुसार राज्य का दर्जा बहाल करने का उचित समय शायद सौ साल बाद आएगा।
पहलगाम आतंकी हमले पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के एक साक्षात्कार में जिम्मेदारी लेने पर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने जिम्मेदारी ली है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। देश में पहले रेल या विमान हादसों पर मंत्री पद छोड़ते रहे हैं। उन्हें भी जवाबदेही लेनी चाहिए।
——————-
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
तिजोरी ˏ में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व
इस ˏ बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
तोंद ˏ का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग
मेंढक ˏ वाला दूध: पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़, जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
भारत ˏ में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य में हैं? देखें टॉप-5 की लिस्ट, आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान