फिरोजाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना उत्तर पुलिस टीम ने Saturday को पिछले 13 वर्षों से फरार फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है.
मामला थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ा है. प्रभारी निरीक्षक संजुल पांडेय ने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है जो कि मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला बुधुआ का रहने वाला है. आरोपी अमर सिंह के खिलाफ 13 साल पहले एक केस दर्ज हुआ था. आरोप था कि अमर सिंह ने एक किसान की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किये और उसे किसी अन्य को बेच दिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी लेकिन वह फरार था.
उन्होंने बताया कि जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि Saturday को सूचना मिली कि जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल अमर सिंह टापा खुर्द के पास मौजूद है. इस सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

कहांˈ है यशोदा की पुत्री जिसे कृष्ण की जगह जेल ले गए थे नंन बाबा? बहुत से लोग नहीं जानते उनके बारे में﹒

दुबले-पतलेˈ शरीर में भरना है मांस तो भुने चने के साथ खा लें ये एक चीज तेजी से बढ़ने लगेगा वजन﹒

पेटˈ दर्द से परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पास चेक किया तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट﹒

सड़कˈ किनारे पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज﹒

2 महीने में ट्रंप सरकार ने लिए 3 फैसले, तीनों ने दी सिर्फ भारतीय छात्रों-वर्कर्स को टेंशन, जानें पूरा मामला




