सहारनपुर, 10 मई . थाना सदर बाजार क्षेत्र में शनिवार काे एक आठ साल की बच्ची की खून से लतपथ हालत में लाश मिली है. शरीर की हालत देखकर यह प्रतीत हाे रहा है कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शनिवार सुबह घर के पीछे बच्ची का शव मिला. बच्ची का गला घोटा गया था. मुंह से झाग आ रहा था और उसके प्राइवेट पार्ट से खून भी बह रहा था. शुक्रवार की शाम सात बजे से बच्ची अपने घर से लापता थी. अगले दिन बच्ची की लाश पड़ाेसी युवक के घर के पीछे मिली है. पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर युवक काे हिरासत में लिया है. पकड़ा गया युवक परिवार के साथ बच्ची की तलाश करवा रहा था. ताकि उस पर किसी का शक न जाए. पुलिस काे भी शुरुआती जांच में आशंका है कि इसी व्यक्ति ने घर की छत से बच्ची को नीचे फेंका. लोगों को अंदेशा है कि इसी व्यक्ति ने दरिंदगी के बाद बच्ची की हत्या की है. वह व्यक्ति अपने घर में अकेला रहता है.
एसपी सिटी ने बताया कि एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. रातभर उसने पुलिस के साथ बच्ची की तलाश करवाई थी. सुबह उसी व्यक्ति के घर के पीछे बच्ची का शव मिला है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
/ MOHAN TYAGI
You may also like
30 दिनों से दुखो में काट रहे हैं ये राशि 4 के लोग, मातारानी हुए इन पर दयालु बनेंगे करोड़पति
मिथ्या या सच! यहां मौजूद हैं राजस्थान का सबसे रहस्यमय मंदिर, वीडियो में जानें लोकेशन
आज का मकर राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र पर काम का रहेगा प्रेशर, बढ़ सकता है मानसिक तनाव
घबराकर पाक ने मिलाया था फोन, भारत ने किया साफ- आतंक के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर
आज का धनु राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में संभलकर रहने की जरूरत, नारायण कवच का करें पाठ