बारासात, 8 मई . पारिवारिक विवाद सुलझाने की कोशिश में तृणमूल बूथ अध्यक्ष शहादुल इस्लाम गोली लगने से घायल हो गए . घटना बुधवार रात उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम थाना अंतर्गत गोपालपुर इलाके में हुई. गोली शहादुल इस्लाम के बाएं हाथ एवं सीने में लगी. फिलहाल वे इलाजरत हैं. मुख्य आरोपित रियाजुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार, रियाजुल का अपने माता-पिता से लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसे लेकर उसके माता-पिता ने स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य मोसियार रहमान व तृणमूल बूथ अध्यक्ष शहादुल इस्लाम से संपर्क किया. इसके बाद बुधवार रात को ही तृणमूल नेता रियाजुल के घर गए. आरोप है कि घर की दूसरी मंजिल की छत से रियाजुल ने गाली देते हुए फायरिंग की. गोली शहादुल इस्लाम के बाएं हाथ एवं सीने में लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शुरू में उन्हें इलाज के लिए बारासात सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. आरोपित रियाजुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में बारासात जिला पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखरिया ने बताया कि बूथ अध्यक्ष को पारिवारिक समस्या सुलझाने के दौरान गोली मारी गई. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
—————
/ गंगा
You may also like
तुर्की रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को हर कदम पर समर्थन देने के लिए तैयार : राष्ट्रपति एर्दोगन
गोलाबारी के बीच बीबीसी के रिपोर्टर कैसे काम कर रहे थे, पढ़िए उनकी कहानी, उनकी ज़ुबानी
एनिमेटर को झटका, शाहरुख की कंपनी का दुर्घटना दावा हाईकोर्ट ने सही ठहराया
शेयर मार्केट में ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव, स्टॉक स्पेसिफिक रहना सही रणनीति, निफ्टी के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल
गांधी के आदर्शों का मखौल: कॉलेज में कर्मचारियों का उत्पीड़न