वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला तट पर नाव सवार छह लोगों को मौत के घाट के उतार दिया. President डोनाल्ड ट्रंप ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास ड्रग्स था. सेना ने अब तक 27 ऐसे लोगों को ऐसे मार गिराया है. दो सितंबर के बाद अमेरिकी सेना ने ऐसी कार्रवाई पांचवीं बार की है.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, President ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला के तट के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में एक नाव पर सवार छह लोगों को मार डाला. उन्होंने बिना किसी सबूत के दावा किया कि वे ड्रग्स ले जा रहे थे. ट्रंप ने कहा, खुफिया जानकारी से पुष्टि हुई है कि नाव से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही थी.
ट्रंप ने 33 सेकंड का एक हवाई निगरानी वीडियो भी पोस्ट किया. इसमें एक छोटी नाव तैरती हुई दिखाई दे रही है और फिर एक मिसाइल से टकराकर उसमें विस्फोट हो जाता है. President ने मारे गए लोगों की राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया और न ही किसी विशिष्ट ड्रग कार्टेल या आपराधिक गिरोह का नाम बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
अहमदाबाद में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी भारत और देश के लिए गर्व का क्षण: एस. जयशंकर
मनीषा कोइराला ने बताया कठिन परिस्थितियों में तन-मन को स्वस्थ रखने का तरीका
अपने बच्चों को इस दुनिया में लाने के लिए पारस` पत्थर का इस्तेमाल करती है ये पक्षी, जानिये कैसे
'क्लास के दौरान छात्र बाहर क्यों हैं?' पूछने पर टीचर ने पत्रकार पर फेंका जूता! वायरल वीडियो से हंगामा
दिवाली स्पेशल: कोल्हापुर के अंबा बाई मंदिर में दीवाली पर जलता है खास दीया, हर मुराद होती है पूरी