Next Story
Newszop

कांग्रेस ने बढ़ते अपराध व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम हाउस का किया घेराव

Send Push

image

रायपुर, 21 अप्रैल . छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की घोषणा किया था. प्रदर्शन से पहले रायपुर नगर निगम के सामने आयोजित सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और अपराध से जुड़े आंकड़े साझा किए. सभा को संबोधित करते हुए बैज ने कहा क‍ि प्रदेश की जनता आज डरी हुई है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. हमारी लड़ाई जनता के हक और बेटियों की सुरक्षा के लिए है.

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि सिर्फ रायपुर में पिछले एक साल में 93 हत्याएं हुई हैं. उन्होंने कहा क‍ि दुर्ग और रायपुर जैसे शहरों में बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं. मुंगेली में एक लड़की 10 दिनों से गायब है और सरकार उसे तलाश नहीं पा रही है. मरवाही में भी बलात्कार की खबर आई है. यह स्थिति बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ आवाज उठाना आज जरूरी हो गया है, क्योंकि भाजपा सरकार अपराधों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है. बैज ने यह भी कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से कांग्रेस कार्यकर्ता कड़ी धूप में रायपुर पहुंचे हैं, जो यह दिखाता है कि जनता अब चुप नहीं बैठने वाली. यह प्रदर्शन किसी दल विशेष का नहीं, बल्कि जनता की आवाज है जो अब सड़कों पर उतर चुकी है.

मुख्यमंत्री निवास घेराव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू, सह-प्रभारी विजय जांगीड़, जरिता लैतफलांग, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम, प्रभारी महामंत्री मलकीत गैदू, विधायक अंबिका मरकाम, चातुरी नंद, उमेश पटेल, पूर्व विधायक अरुण वाेरा, गुरमुख होरा, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा, प्रमोद दुबे सहित संगठन के पदाधिकारी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

डेढ़ साल में आए 3,330 बलात्कार के मामले- चरण दास नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने सभा में कहा कि पिछले डेढ़ साल में 3,330 बलात्कार के मामले सामने आए हैं. यह सब सरकार की शराब और नशे की दुकानों के कारण हो रहा है. हम न केवल आपके (सीएम हाउस) घर का घेराव करेंगे, बल्कि पूरी कैबिनेट को खदेड़ेंगे. हम आपके (सरकार) खिलाफ अंतिम आदिवासी के लिए लड़ते रहेंगे. पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि रोज हत्या, बलात्कार और लूटपाट की घटनाएं हो रही है. क्या यही विष्णु का सुशासन है. शांति का टापू आज अपराध का गढ़ बन चुका है. आज न्याय पथ पर चलकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए यह घेराव किया जा रहा है. भाजपा राम राज्य, विष्णु के सुशासन की बात कर रहे हैं, लेकिन चारों तरफ अशांति है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यह आयोजन किया है.

शासन-प्रशासन से जनता का विश्वास उठ चुका है विधायक उमेश पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डेढ़ साल में ऐसे-ऐसे कारनामे हुए जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी न हुए, बलौदाबाज़ार की घटना हुई है. इस सरकार में एसडीएम को जनता दौड़ाती है, बलरामपुर में महिला पुलिस को महिलाएं मार रही थी. ऐसी घटना इसलिए होती है क्योंकि शासन-प्रशासन से जनता का विश्वास उठ चुका है. छत्तीसगढ़ अपराध के मामलों में तेजी से डेढ़ साल में आगे बढ़ा है. वहीं फूलो देवी नेताम ने कहा कि येह मुख्यमंत्री शासन और प्रशासन की चूक है जो आज बच्चियां सुरक्षित नहीं है. आज हम यहां इसलिए इकट्ठे हुए हैं ताकि मुख्यमंत्री की आंखें खोल सके.

पुलिस के साथ झूमाझटकी, कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड सीएम हाउस की ओर कूच करने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था की. सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद कार्यकर्ताओं ने दो बैरिकेड तोड़कर ओसियम चौक तक पहुंचने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ “निर्मम व्यवहार” किया और महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

—————

/ चन्द्र नारायण शुक्ल

Loving Newspoint? Download the app now