बोकारोबोकारो, 20 मई .
पिछले दिनों चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में सुबेदार चौधरी नामक लाभुक ने अबुआ आवास स्वीकृति को लेकर चंदनकियारी प्रखंड के पोलकिरी पंचायत के रोजगार सेवक अमर कुमार बाउरी पर 20 हजार रूपये घूस देने का आरोप लगाया था. इस बाबत कई साक्ष्य भी डीसी के समक्ष प्रस्तुत किया था. जांच क्रम में मामला सही पाते हुए, डीसी ने संबंधित रोजगार सेवक को घूस के एवज में ली गई 20 हजार की राशि अविलंब वापस करने को कहा था. इसी मामले में राशि वापस मिलने के बाद मंगलवार को लाभुक सुबेदार चौधरी समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष पहुंचे और डीसी के प्रति आभार जताया. डीसी ने मामले में संबंधित रोजगार सेवक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि आमजनों को किसी भी स्तर पर परेशान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
/ अनिल कुमार
You may also like
बॉम्बे हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: एक बार पीछा करना स्टॉकिंग नहीं
वाराणसी में महिला का कंकाल बरामद, बेटियों ने नहीं किया अंतिम संस्कार
दान में न करें इन चीजों का त्याग, जानें क्यों है अशुभ
अजीत अगरकर की प्रेम कहानी: धर्म की दीवारें तोड़कर मिली सच्चा प्यार
म्यूचुअल फंड से 2025 में अधिकतम रिटर्न कैसे प्राप्त करें?