नई दिल्ली, 5 मई . दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज दक्षिण इलाके में महज हॉर्न बजाने से मना करने पर थार कार के चालक ने एक युवक को कुचल दिया. घटना में पीड़ित के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
मामले की सूचना मिलने पर वसंत कुंज दक्षिण थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर छह घंटे के भीतर आरोपित थार चालक को गिरफ्तार किया. आरोपित ड्राइवर की पहचान रंगपुरी निवासी पहचान विजय उर्फ लाला (24) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित राजीव कुमार परिवार के साथ महिपालपुर में रहते है. वह एयरपोर्ट में टर्मिनल-3 में गार्ड की नौकरी करते है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे से अगली सुबह बजे तक उनकी ड्यूटी टर्मिनल-3 के पास थी. रविवार सुबह करीब सात बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह कैब से महिपालपुर चौक के पास उतरे. यहां से वह पैदल घर की ओर जा ही रहे थे, तभी पीछे से थार चालक ने जोर-जोर से हॉर्न बजाया.
पीड़ित ने हॉर्न बजाने से मना किया, जिस पर गुस्साए आरोपित ने पीड़ित को पहले टक्कर मारी, फिर गाड़ी बैक करने के बाद उन्हें कुचल दिया. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. गाड़ी आरोपित के दोस्त की है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
छप्पर फाड़ के आएगा पैसा, चमक जाएगी इन 5 राशियों की किस्मत, होंगे अचानक बदलाव
भारत क्या करने वाला है, सीजफायर के ऐलान के बाद भी क्यों पाकिस्तान डरा हुआ है?
चम्बल नदी को मिला है इतिहास का सबसे भयानक श्राप जो आज भी है जिन्दा, वीडियो में जाने क्यों इसमें स्नान को माना जाता है पाप ?
लिवर में फैट जमा करती हैं 3 ड्रिंक्स, हार्वर्ड डॉक्टर ने लोगों दी चेतावनी- नहीं सुधरे तो ट्रांसप्लांट के लिए रहें तैयार
इंग्लैंड के दौरे के लिए इंडिया ए टीम की हुई घोषणा, इन्हें मिला मौका...