Next Story
Newszop

कोलकाता से कुख्यात बांग्लादेशी समुद्री लुटेरा गिरफ्तार

Send Push

कोलकाता, 18 मई . महानगर कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से एक बांग्लादेशी समुद्री डाकू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मजनू गाजी है. उसके साथ एक अन्य बांग्लादेशी घुसपैठिए को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत रहड़ा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात बांग्लादेशी लुटेरा मजनू गाजी पश्चिम बंगाल में रह रहा है. वह बांग्लादेश के सुंदरवन के विभिन्न जलमार्गों में मछुआरों की नावों को लूटता था. करीब एक साल से वह रहड़ा थाना इलाके में कहीं छिपा हुआ है. जांच के बाद आरोपित के न्यू टाउन में रहने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने शनिवार रात वहां छापेमारी कर मजनू गाजी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पाइप गन और एक कारतूस बरामद किया गया है. मजनू से पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार तड़के रहड़ा थाना क्षेत्र से कमाल शेख नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों अपराधी एक साल से पश्चिम बंगाल में रह रहे थे और विभिन्न अपराधों में संलिप्त हैं. माना जा रहा है कि ये लोग सुन्दरवन जल सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गये. पुलिस यह जांच कर रही है कि उन्होंने कैसे और किसकी मदद से सीमा पार की.

—————

/ गंगा

Loving Newspoint? Download the app now