रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर शनिवार को टीम आदित्य मल्होत्रा का कार्यालय हरमू रोड स्थित मंगल मूर्ति हाइट्स में खुला।
इसका उद्घाटन रांची गौशाला न्यास के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू, धीरज तनेजा, कुणाल अजमानी, अरुण बुधिया, प्रकाश धेलिया किशोर मंत्री, वरिष्ठ सदस्य नारायण माहेश्वरी, अमर चंद बेगानी, बासुदेव भल्ला, काशी कनोई, प्रकाश ढेलिया, आनंद जालान सहित कई लोग मौजूद थे।
वहीं, टीम ने रांची गौशाला न्यास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और वहीं से व्यापारिक पदयात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा हरमू रोड होते हुए विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक पहुंची, जहां टीम ने व्यापारियों से मुलाकात कर समर्थन की अपील की।
मौके पर आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारियों को आज जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चाहे वो टैक्स की जटिलताएं हों, सरकारी तंत्र के साथ संवादहीनता हो या मार्केट की सुरक्षा। इन सभी मुद्दों को हम प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे।
पदयात्रा में आदित्य मल्होत्रा, मुकेश अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, नवजोत अलंग, राम बांगड़, रोहित पोद्दार, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुनील सरावगी, अमित अग्रवाल, साहित्य पवन, निधि झुनझुनवाला, मनीष सराफ, सहित अन्य सदस्य और समर्थक शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, इन पार्टियों से मिलेगी एनडीए को खुश करने वाली खबर!
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम 'फेल', हूती विद्रोहियों ने एयरपोर्ट पर की ड्रोन स्ट्राइक
गाजीपुर में PET परीक्षा में धोखाधड़ी: भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाला पकड़ा गया
श्रेयरस अय्यर की एशिया कप 2025 से अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक