Next Story
Newszop

भवन स्वामियों को नगर निगम ने दिया तोहफा, पूरा बकाया भुगतान पर 20 फीसद छूट

Send Push

-महापौर की अध्यक्षता में 7 घंटे चली कार्यकारिणी समिति की बैठक,शहर में ईको टूरिज्म का प्रस्ताव तैयार

वाराणसी, 17 मई . वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की मैराथन बैठक में शुक्रवार को शहरवासियों को राहत देने वाले कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस सात घंटे लंबी बैठक में ईको टूरिज्म की स्थापना, सम्पत्ति कर में छूट, सफाई व्यवस्था और अव्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में नगर क्षेत्र में पर्यटकों के लिये नेचर टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, वाटर स्पोर्टस, ईको रिजार्टस, जंगल कैपिंग, वेलनेस टूरिज्म, जैसी गतिविधियों को संचालित करने का प्रस्ताव तैयार करने के साथ भूमि की तलाश पर बात हुई.

गृहकर पर आकर्षक छूट का ऐलान

महापौर ने गृृहकर में छूट देने के लिए नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिया. इसमें ‘यदि कोई भवन स्वामी नगर निगम के जोन कार्यालय या किसी काउन्टर पर आकर स्वंय पूर्ण सम्पत्ति कर जमा करता है, तो वर्तमान कर पर 10 प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव पास हुआ. इसी तरह यदि भवन स्वामी अपने सम्पत्ति कर का पूर्ण भुगतान ऑनलाइन या क्यू0आर0 कोड के माध्यम से पूर्ण सम्पत्ति कर जमा करता है, तो वर्तमान कर पर उसे 12 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यदि किसी भवन पर पूर्व से सम्पत्ति कर का बकाया है, तो सम्पत्ति कर का पूर्ण भुगतान करने पर उसे वर्तमान मांग पर 20 प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव पास किया गया.

पार्षद पति के साथ मारपीट का मुद्दा भी उठा

बैठक में पिछली बैठक की पुष्टि का प्रस्ताव उपसभापति नरसिंह दास ने रखा. पार्षद राजेश यादव (चल्लू)ने विगत दिनों पार्षद पति के साथ हुई मारपीट का मुद्दा उठाया. इस पर महापौर ने कर्नल संदीप शर्मा एवं सेवा निवृत कैप्टन ऑनरेरी हेमेंद्र सिंह को तत्काल कार्य से मुक्त करने का निर्णय लिया.

सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश

बैठक में महापौर ने निर्देशित किया कि अभी तक शहर में मात्र 1.60 लाख भवनों में ही क्यू0आर0 कोड लगाया गया है, शत प्रतिशत भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाया जाय. शहर में स्थित सभी 45000 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा उठान का यूजर चार्जेज वसूली का निर्देश देकर कहा कि इसी आधार पर कूड़ा उठाने वाली संस्था को भुगतान किया जाय. बैठक में कूड़ा सड़क पर फेंकते समय का फोटो लाने पर पॉच सौ रूपया इनाम देने का प्रस्ताव भी दिया गया. जगह-जगह कूड़ा फेंकने से हो रही गन्दगी को समाप्त करने के लिये यह प्रस्ताव लाया गया. शहर में भूमि चिन्हित कर मांस मछली बेचने वालों का स्थान चिन्हित करने का प्रस्ताव भी पार्षदों ने दिया.

बैठक में उपसभापति नरसिंह दास, कार्यकारिणी सदस्य अमर देव यादव, श्याम आसरे मौर्य, मदन मोहन दूबे, सुरेश कुमार पटेल, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, गरिमा सिंह, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, मुख्य नगर लेखा परीक्षक संजय प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह आदि भी मौजूद रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now