नालंदा, 30 अप्रैल . नालंदा जिले के पयर्टक स्थल राजगीर खेल परिसर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता का उप विकास आयुक्त बुधवार को राजगीर खेल परिसर तथा पुलिस अकादमी का समीक्षात्मक जायजा लिया, जिसमें खान-पान से संबंधित एजेंसी करता को निर्देशित किया गया है कि एक मई से मेष संचालित करना सुनिश्चित करेंगे. साथ हीं खान-पान वाले एरिया में किसी प्रकार की गंदगी ना हो जिसे ध्यान में रखते हुए साफ सफाई का व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे.
अच्छी क्वालिटी की कुर्सी टेबल की व्यवस्था के साथ ही टेबल पर अच्छे टेबल क्लॉथ रखने का भी निर्देश दिया गया है.साथ ही सभी स्टॉल को वातानुकूलित करने का भी निर्देश दिया गया है. विदित हो की यह प्रतियोगिता 20राज्यों की भागीदारी से 2 मई से शुभारंभ कर 15 मई तक आयोजित की गई है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
अमेरिका की जीडीपी में गिरावट, टैरिफ़ के अलावा ये रही बड़ी वजह
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात, क्या आप जानते हैं इसका राज़?.., 〥
सपना चौधरी ने अक्षय तृतीया पर मनाया खास पर्व, देखिए वायरल तस्वीरें!
क्या अनुष्का शर्मा, राधिका मदान और डायना हेडन के 'जीरो फिगर' ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया?
रिटेल निवेशकों के संरक्षण के लिए सेबी डेरिवेटिव्स नियमों की करेगी समीक्षा: तुहिन कांत पांडे