चंद्रकोना (पश्चिम मेदिनीपुर), 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के चंद्रकोना दो नंबर ब्लॉक के दरबस्ती ग्राम में महिलाओं ने मिलकर देशी शराब के अवैध कारोबार पर कड़ा अभियान चलाया. स्थानीय सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलायें हाथ में लाठी लेकर सक्रिय हुईं और अभियान में कुआंपुर 4 नंबर ग्राम पंचायत की महिला सदस्या रमा आरी भी मौजूद रहीं.
महिलाओं ने उन घरों में जाकर, जहां देशी शराब की बिक्री या सेवन होता था, सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के कारण रोज़ाना गृह कलह होता है और छोटे बच्चे अस्वस्थ हो रहे हैं.
अभियान के दौरान जब खबर मिली कि ग्राम में बड़ी मात्रा में देशी शराब मौजूद है, तो मौके पर डेप्युटी एक्सरसाइज कलैक्टर भी पहुंचे और सभी शराब को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत और उत्साह का माहौल रहा.
महिला पंचायत सदस्य रमा आरी ने बताया कि यह पहल बच्चों और परिवारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए की गई है. ग्रामीणों ने (एस एच जी) समूह और पंचायत सदस्य के साहस और सतर्कता की सराहना की.
स्थानीय प्रशासन ने भी महिलाओं के इस कदम को स्वागत योग्य बताया. समूह की महिलाओं ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि गांव में मादक पदार्थों से होने वाले खतरे को रोका जा सके और समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO