रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन को लेकर शनिवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण, रांची संजय भगत ने की।
मौके पर उन्होंने अबुआ साथी पोर्टल पर लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनके लॉगिन पर शिकायतें लंबित हैं, वे उन्हें शीघ्र निष्पादित करें। उन्होंने ऑनलाइन बैठक के माध्यम से कहा कि जनहित से जुड़ी इन शिकायतों का समय पर समाधान बेहद जरूरी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में विभागवार शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की गई। संजय भगत ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि आम नागरिकों को समय पर समाधान मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पोर्टल पर शिकायतों का लंबित रहना न केवल प्रशासनिक दक्षता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि आम जनता की अपेक्षाओं के खिलाफ भी है।
ऑनलाइन समीक्षा बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी कर्मी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पौराणिक प्रेम कथा: इंद्र का श्राप और पुष्पवती-माल्यवान का संघर्ष
सुबह-सुबह ˏ उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक
जब ˏ शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी सरकार फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम
हार्ट ˏ अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देता है ये 5 इशारे, पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
Delhi ˏ NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी