फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार शाम को एक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथी मजदूरों ने हंगामा किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव कुतकपुर चनौरा निवासी साहब सिंह (50) थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत एक ग्लास फैक्ट्री में लगभग पिछले 15 वर्षों से काम करते थे। बुधवार शाम को उनकी अचानक मौत की खबर मिली। मौत की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अन्य मजदूरों ने काम बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक के भतीजे रामपाल ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। भतीजे का आरोप है घटना के बाद फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार मौके से चले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना लाइनपार के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
'मुझे लगता है जैसे यह अपराध कोई फ़िल्मी कहानी है'- नेपाल में नाबालिग़ लड़कियों के अंडाणु बेचने का धंधा
मजेदार जोक्स: तुम्हारी नौकरी कैसी है?
PPF से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों कीˈ संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
मजेदार जोक्स: कितनी बार पानी पीते हो?
शर्म आनी चाहिए..” काजल राघवानी ने किया सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को लेकर दिए फैसले का विरोध