मीरजापुर, 4 जून (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के जरिए बैनामा कराने के मामले में बुधवार को दो और आरोपियों को दबोच लिया। ये गिरफ्तारी उस समय हुई जब भदोही जनपद के विट्ठलपुर निवासी अमन कुमार शुक्ला ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया है।
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सीओ नगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। अब पुलिस ने बुधवार को वांछित चल रहे आरोपी नंदा और तेजबहादुर पुत्र बाबा उर्फ पकौड़ी निवासी बरौधा को गिरफ्तार कर लिया।
उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें पकड़ा और नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला सिर्फ जमीन के कागज़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि इस गिरोह का नेटवर्क और भी गहरा हो सकता है। फिलहाल पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)
झालावाड स्कूल हादसे से मां पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटा-बेटी की गई है जान, सूना हुआ आंगन
दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज