Next Story
Newszop

फर्जी बैनामे का पर्दाफाश: दो और गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Send Push

मीरजापुर, 4 जून (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के जरिए बैनामा कराने के मामले में बुधवार को दो और आरोपियों को दबोच लिया। ये गिरफ्तारी उस समय हुई जब भदोही जनपद के विट्ठलपुर निवासी अमन कुमार शुक्ला ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया है।

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सीओ नगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। अब पुलिस ने बुधवार को वांछित चल रहे आरोपी नंदा और तेजबहादुर पुत्र बाबा उर्फ पकौड़ी निवासी बरौधा को गिरफ्तार कर लिया।

उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें पकड़ा और नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला सिर्फ जमीन के कागज़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि इस गिरोह का नेटवर्क और भी गहरा हो सकता है। फिलहाल पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now